Thursday, October 17, 2024

डेंगू या वायरल फीवर, बुखार आए तो कैसे करें पहचान, डॉक्टर ने बताया, देखें Video

 

डेंगू के केस बढ़ रहे हैं. मच्छरों से होने वाली ये बीमारी कुछ मरीजों के लिए खतरनाक भी साबित होती है. कई लोगों को डेंगू और वायरल बुखार के बीच अंतर का पता नहीं होता है. इस वजह से समय पर डेंगू का पता नहीं चलता है. इनके लक्षणों में अंतर के बारे में प्रोफेसर डॉ. जुगल किशोर ने बताया है. देखें ये वीडियो...


देश के कई राज्यों में इस समय डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. डेंगू के कुछ मरीजों की मौत भी हो गई है. डेंगू के मामले में सबसे बड़ी समस्या यह है कि समय पर इस बीमारी की पहचान नहीं हो पाती है. कई लोग डेंगू के बुखार को सामान्य वायरल फीवर मान लेते हैं. इस वजह से डेंगू बीमारी की सही समय पर पहचान नहीं हो पाती है. ऐसे में आपके लिए वायरल बुखार और डेंगू के लक्षणों में अंतर की जानकारी होना जरूरी है. इसके बारे में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग में डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ जुगल किशोर ने बताया है. देखें ये वीडियो….






No comments:

Safdarjung Hospital Staff is trained in anti-tobacco program

  An awareness session on "Tobacco cessation" was held in Preventive Health and Screening OPD under Department of Community Medici...